विद्युत चोरी पर अंकुश लगे, जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल






Share

विद्युत चोरी पर अंकुश लगे, जन शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें: प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल
हापुड़ सू0वि0(ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग जनपद के प्रभारी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को हापुड कलैक्ट्रेट के सभागार में विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की बैठक कर प्रगति समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांसी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर शुद्ध पेयजल मुहैया करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने जनपद में सड़कों को गड्ढा मुक्त रखने हेतु भी निर्देशित किया तथा कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास परक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासपरक योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन सम्बन्धी कार्यक्रम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि विद्युत चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्युत के छोटे बकायेदारों पर कोई दण्डात्मक कार्यवाही न हो। बड़े बकायेदारों से विद्युत वसूली सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण अंचलों में चौपाल के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा उनके सुझाव को प्राप्त कर उसे अमल में लाये।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क योजना, गड्ढा मुक्ति, कन्या सुमंगला योजना, कौशल विकास मिशन , उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना , प्राविधिक शिक्षा,निराश्रित गो-वंश, प्रधानमंत्रीध्मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, कायाकल्प योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नहरों/ड्रेनों की सफाई, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना, स्थानीय पर्यटन विकास, उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता, गड्ढामुक्ति अभियान एवं सेतु निर्माण, उ0प्र0 ग्लोबलन इन्वेस्टर्स समिट-2023 आदि विभागी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारी टीम मंत्री की अपेक्षाओ पर खरी उतरेगी जनता की समस्याओं का समाधान प्रमुखता से होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मान्य प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया की खेत तालाब योजना के अंतर्गत जनपद के चारों विकासखंडों में तालाब बनाए गए हैं।
बैठक में विधायक धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उप जिलाधिकारी , सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:भाकियू टिकैत के कार्यालय का उद्घाटनकोरोना महामारी से मुक्ति हेतु यज्ञनकली पनीर की बड़ी खेप पकड़ी,आरोपी मौके से फरारOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!