हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग शिविर का छठा दिन संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार, अष्ट चक्र टालिक का महत्व बताया एवं नृत्य योग कराया गया। सभी बहनों ने अपनी रुचि दिखाई और प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम योग गुरु आशा स्वामी के सानिध्य में संपन्न हुआ। सरोज सुधा, आभा, सविता, बीना, हेमलता, मंजू, लता, संतोष, सरला, रीमा, विमला आदि का सहयोग रहा।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700