हापुड़, सीमन : भाकियू भानू हापुड़ की अगुवाई में सोमवार को यहां किसानों ने जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी किसान विद्युत विभाग के कथित शोषण व उत्पीडऩ के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
किसान नेता राजवीर सिंह भाटी, राजेंद्र गुर्जर, चमन सिंह, सिपट्टर प्रधान, महीपाल सिंह आर्य, ज्ञानेंद्र सिंह भाटी, जय करण सिंह, ओम प्रकाश त्यागी आज यहां बिजली दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांव श्याम नगर की हरप्यारी ने दो साल पहले सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनैक्शन हेतु आवेदन किया था। बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी महिला को कनैक्शन नहीं दिया गया। महिला को विद्युत विभाग ने 12 हजार रुपए का बिल थमा दिया है। किसानों ने उत्पीडऩ रोकने तथा बिजली बिल वापिस लेने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
हापुड़ में किसान प्रदर्शन करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-03 12:18:41.