हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की शिवलोक कॉलोनी में स्थित कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद दमकल विभाग को स्थानीय लोगों ने मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान वातावरण भी प्रदूषित हो गया जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ा।
शिवलोक कॉलोनी में कूड़े का ढेर है जहां अज्ञात कारणों से आग लग गई और आग बढ़ती चली गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।