हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कलेक्टर गंज में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ा। इस दौरान बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट कलेक्टर गंज हापुड़ द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सुंदरकांड, नाम संकीर्तन, पंचामृत अभिषेक, जन्मोत्सव आरती तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भक्त कलेक्टरगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। कहा जाता है कि भगवान हनुमान आने वाले भक्तों को कभी निराश नहीं करते और उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दौरान महिलाओं ने भजनों के माध्यम से पवन पुत्र का गुणगान किया। सुभाष सहगल, गौरव अरोड़ा, सचिन शर्मा, सोनू चुग, राजीव चुग, संजय सहगल, ललित ग्रोवर, अश्विनी छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।