हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने चार स्थानों पर छापा मार कर अवैध सट्टे के धंधे का खुलासा किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रुपए नकद, सट्टा पर्ची व पेन्सिल आदि बरामद की है।
पुलिस ने अनुसार भीम नगर की नई बस्ती से शिव नगर के अनार, इंद्रगढ़ी रेलवे फाटक के पास से इंद्रगढ़ी के बबलू, भीम नगर से पुराना भीम नगर के विनोद कुमार को,नवीन मंडी के गेट के निकट से भीम नगर के नरेश को खुले आम सट्टे की खाईबाड़ीे करते हुए पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग नकदी,सट्टा पर्ची, पेन्सिल आदि बरामद की है।
Originally posted 2020-02-23 11:25:07.