हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव हशुपुर में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है जिसके दो बेटे और एक बेटी है जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
47 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र इतवारी निवासी गांव मानक चौक गढ़ शुक्रवार की सुबह अपनी बाइक लेकर घर से निकला। परिजनों को लगभग 9:00 बजे सूचना मिली कि देवेंद्र का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।