हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी खुलेआम रिश्वत ले रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर जांच गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम को सौंपी गई है जिन्होंने जांच शुरू कर दी है।
गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात है। वायरल वीडियो में से एक में पुलिसकर्मी एक युवक से कुछ लेता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही मामला जनपद के शीर्ष अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर के क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के पश्चात ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।