हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सात फर्जी क्लीनिकों को सील कर दिया। दो में प्रसव कक्ष और एक में लैब भी मिली। सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर अधिकारियों की नाक के नीचे फर्जी क्लीनिक चलते रहे और विभाग को इसका पता नहीं चला।
गांव सलाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्र्रवाई करते हुए कादिर, अनवार, अनिल कुमार, सलमान, पुष्पा के क्लीनिक को सील कर दिया जिनके पास कोई भी पंजीकरण नहीं मिला। यह क्लीनिक अवैध रूप से चलाए जा रहे थे। विभाग को सलमान के क्लीनिक में लैब भी चलती मिली जबकि पुष्पा के क्लिनिक में प्रसव कक्ष बना हुआ था। स्वास्थ्य विभाग ने उसके साथ फूलगढ़ी में मुर्शलीम ओर भीम नगर में यूपीएचसी के पास संगीता क्लीनिक को भी सील कर दिया।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606