हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन के पास आवास विकास कॉलोनी में गुरुवार को एक तीन फीट लंबा सांप निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई जिसके पश्चात शिक्षक शिवम चौधरी ने सांप को पकड़ लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ रोड पर आवास विकास कॉलोनी स्थित है जहां एक घर में अचानक सांप घुस आया। सांप को देखकर घर में रह रहे लोग बाहर आ गए और शिवम चौधरी को मामले से अवगत कराया जिसके पश्चात स्कूल में पढ़ा रहे शिवम चौधरी घर में पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।