हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नागरिकों को आवार कुत्तों से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है जिसके लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
नगर पालिका की मंशा की है कि आवारा कुत्तों को पकड़वा कर उनका बंध्याकरण किया जाए ताकि कुत्तों की पैदावार न बढ़े। पालिका की यह प्रक्रिया पूरे चालू वित्तीय वर्ष चलेगी।
पालिका ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि पालिका का लक्ष्य प्रतिदिन कितने कुत्ते पकड़ने का है और वे कहां छोड़े जाएंगे। एक कुत्ते की धर पकड़ के लिए कितना खर्च होगा और कितने आवारा कुत्ते पकड़ने के लिए चिन्हित किए गए है, जबकि पहले यह सब जरुरी था।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457