हापुड़ के उद्यमी को आयकर जागरुकता कार्यक्रम का न्यौता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आयकर विभाग द्वारा गाजियबाद में 4 अगस्त को आयोजित जागरुकता कार्यक्रम मे हापुड़ के उद्यमी अमन गुप्ता को न्यौता आया है। इस कार्यक्रम में आयकर के वरिष्ठ अधिकारी व्यापारियों व उद्यमियों को आयकर रिटर्न आदि के बारे में जानकारी देंगे। खासतौर पर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आफ आयकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उतराखंड शिशिर झा एवं दिल्ली से डीजीआई सुनीता बैनसला सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में व्यापारियों व उद्यमियों को सुझाव देने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। हापुड़ के उद्यमी अमन गुप्ता ने बताया कि वह आयकर रिटर्न में आने वाली परेशानियों व अन्य पेजीदगियों को रखेंगे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950