एचपीडीए ने अवैध प्लॉटिंग के पांच मामलों में की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पांच मामलों में हुई अवैध प्लॉटिंग को एचपीडीए ने ध्वस्त कर दिया। जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। पुलिस बल के सहयोग से प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला दिया।
गोपाल कुमार आर्य द्वारा गांव इमटोरी चितौली रोड हापुड़ में 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पवन कुमार गोयल पुत्र ओमप्रकाश द्वारा चितौली रोड ईंट भट्टे के पास 15,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद नदीम और सुनील कुमार द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय के सामने चितौली रोड पर 7500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद हाजी अब्दुल गनी द्वारा करीमपुरा रामपुर रोड पर 3,200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग और पवन शर्मा व मोहन द्वारा करीमपुरा रामपुर रोड हापुड़ में 18,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई की। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता महेश चंद्र उप्रेती व प्राधिकरण के अधिकार उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586