हापुड़, सीमन : आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद के 196 वें जन्मदिन पर आचार्य शिवकुमार शास्त्री ने कहा कि महर्षि दयानंद के आदर्शाे पर चलकर ही भारत विश्व गुरु बन सकेगा। महर्षि दयानंद ने नारी शिक्षा के लिए,पाखंड व अंधविश्वास के विरुद्ध आवाज उठाई। उन्होंने अपना जीवन वेदों के प्रचार-प्रसार में लगाया। भारतीय संस्कृति, सभ्यता, स्वर्ध, स्वदेशी, राज्य की स्थापना के लिए जागृती पैदा की। दिल्ली के सतीश सत्यम ने भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सुरेंद्र कबाड़ी, बीना आर्य, अलका अग्रवाल, मंगल सैन गुप्ता, सुंदर लाल आर्य, राधारमण आदि उपस्थित थे।
Originally posted 2020-02-18 12:32:51.