हापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस के एक दरोगा द्वारा वकीलों के साथ की गई कथित अभद्रता के विरोध में गुरुवार को यहां वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। अधिवक्तागण आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
एक अधिवक्ता दीपक की बाइक चोरी होने पर जब वकील रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गए तो दरोगा ने वकीलों के साथ अभद्रता की। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली, परंतु अभद्रता के आरोपी दरोगा के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।
Originally posted 2020-02-06 12:15:00.