बाबूगढ़: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 110 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी गांव छतनौरा के देवेन्द्र, रविंद्र, बिल्लू है। आरोपियों को पुलिस ने गांव आगापुर के प्राईमरी स्कूल के पास गिरफ्तार किया है।
लॉकडाउन में शराब के ठेके बंद हैं और शराब की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। सूत्र बाते हैं कि जनपद के ग्रामीण अंचलों में स्थापित शराब के ठेकों से चोरी छिपे शराब बिक्री हेतु जा रही है। शराब के ठेकों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन कराया जाए को सारी पोल खुल जाएगी।