निकाय चुनाव: जिला प्रशासन ने खाद्य व प्रचार-प्रसार सामग्री के रेट तय किए






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं प्रत्याशी भी प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार को देखते हुए जिला प्रशासन ने खर्च के रेट तय कर दिए हैं। रेट लिस्ट पर निगाह डालने से पहले आपको बता दें कि हापुड़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा 12 लाख रुपए, गढ़मुक्तेश्वर व पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की खर्च सीमा नौ लाख रुपए, नगर पालिका सदस्य पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा दो लाख रुपए तथा बाबूगढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की खर्च सीमा ढाई लाख रुपए तो वहीं नगर पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की खर्च सीमा 50 हजार रुपए है। जिला प्रशासन ने पोस्टर से लेकर गाड़ियों के खर्च व खाद्य सामग्री का रेट तय किया है जो इस प्रकार है:

खाद्य सामग्री
समोसाः दस रुपये
वीआईपी खानाः 250 रुपये
सैंडविचः 15 रुपये
चाय कुल्हड़ः दस रुपये
खाने का पैकेटः 45 रुपये
ब्रेड पकोड़ाः 15 रुपये

बोलेरो एसीः 2420 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
केंटर 17 फीटः 3390 रुपये प्रतिदिन सौ किलोमीटर तक
मारुति 800 – 970 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
इंडिका पेट्रोलः 1090 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
थ्री व्हीलरः 1700 रुपये प्रतिदिन सौ किलोमीटर तक
इनोवा एसीः 3870 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
टाटा 407 एलपीटीः 3030 रुपये प्रतिदिन सो किलोमीटर तक
अम्बेसडरः 1090 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर
होंडा सिटी एसीः 3150 रुपये न्यूनतम 200 किलोमीटर
इंडिका एसीः 1210 रुपये न्यूनतम 80 किलोमीटर

लाउडस्पीकर सेटः 20 रुपये प्रतिदिन
कनातः 14 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
सोफा सेट सादा दो सीटरः 30 रुपये प्रति नग प्रतिदिन
टेंट – शमियानाः छह रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
वाटर प्रूफ पंडालः 2.90 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
कुर्सी स्टील फेंसी कवर सहितः 12 रुपये प्रति नग प्रतिदिन
माइक सेट दो हार्न के साथः 100 रुपये प्रतिदिन
पर्दाः 20 रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिदिन
सोफा सेट डीलक्सः 50 रुपये प्रति नग प्रतिदिन

पोस्टर 18 वाई 22 – 4400 रुपये प्रति हजार मल्टी कलर
हाफ फुल स्केप साइजः 300 रुपये प्रति हजार
पोस्टर 18 वाई 22 – 2500 रुपये प्रति हजार मल्टी सिंगल कलर
फुल स्केप साइजः 550 रुपये प्रति हजार
विजिटिंग कार्ट मल्टी कलरः 450 रुपये प्रति हजार मल्टी कलर
क्वाटर फुल साइजः 170 रुपये प्रति हजार
बैनर – पोस्टर समेत हर चुनावी सामग्री कर देना होगा हिसाब

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

ट्रांसफार्मर से सामान चोरी

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांधी विहार में स्थापित एक विद्युत ट्रांसफार्मर से रात में बदमाश सामान चोरी कर ले गए।       गांधी विहार में न्यू चंडी मंदिर के पास बिजली विभाग का एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा है। रात में किसी वक्त बदमाश आए और ट्रांसफार्मर से रात  में सामान आदि चोरी कर ले गए। इस चोरी का शुक्रवार की सुबह लोगों का चोरी का पता चला। Related posts:सात महीने बाद पिलखुवा नगर पालिका को मिला ईओपिलखुवा के अभिषेक मित्तल की जमानत स्वीकारVIDEO: आगामी त्योहारों के चलते पुलिस अलर्ट, एसपी ने की गश्तOriginally posted 2020-02-21 12:09:28.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!