हापुड़, सीमन : महिला जैन मिलन सुमति हापुड़ के लिए निम्र कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई। श्रीमती नीतू जैन-अध्यक्ष, सरोज जैन-उपाध्यक्ष,शिल्पी जैन-महामंत्री, श्वेता जैन-सहमंत्री, भावना जैन-कोषाध्यक्ष। संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जैन धर्म प्रभावना बढ़ाने तथा सामाजिक कार्यो में हिस्सेदारी लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कल्पना जैन, बिंदू जैन, ममता जैन, नीरज जैन, मनीषा जैन,वंदना जैन आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में महिला जैन संगठन की नवनियुक्त पदाधिकारी। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-20 11:41:44.