44 करोड़ से बनने वाले आश्रम पद्धति स्कूल के निर्माण के लिए अधिकारी करेंगे मजबूत पैरवी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के जसरूप नगर गांव में करीब पांच एकड़ में 44 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा आश्रम पद्धति की आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कोर्ट के आदेश पर पिछले एक वर्ष से रूका हुआ है। एक किसान का दावा है कि यहां उसकी जमीन है जिसके बाद उसने हाई कोर्ट का रुख किया और न्यायालय में अपील की जिसके बाद कोर्ट ने विद्यालय निर्माण पर आपत्ति लगाते हुए स्टे दे दिया। पिछले लगभग एक वर्ष से विद्यालय का निर्माण रुका हुआ है। हालांकि अधिकारी मामले में बेहतर पैरवी करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के दाखिले होंगे। 2023 में इस विद्यालय में दाखिले का लक्ष्य रखा गया था जहां आर्थिक रूप से कमजोर करीब 490 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जिनमें से 60% अनुसूचित जाति और 25 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग तथा 15% सामान्य जाति के बच्चे शिक्षक ग्रहण करेंगे। किसान के न्यायालय पहुंचने के बाद से मामला अटका हुआ है। सिडको के अधिशासी अभियंता प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि किसान के दावे को हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586