हापुड़, सीमन: पास के गांव ततारपुर में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय के 55 वें वार्षिक महोत्सव पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जय सिंह आर्य ने की तथा संचालन अनिल वाजपेयी ने किया। इफको अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह, प्रेमपाल शास्त्री, वेदपाल शास्त्री आदि ने कवियों को सम्मानित किया। कवि डा.जय सिंह आर्य,कवयित्री छमा शर्मा, राजकुमार सिसोदिया, सौरभ कांत शर्मा, वेद प्रकाश मनी आदि ने कविता पाठ के माध्यम से उन नेताओं को ललकारा जो तुष्टी करण नीति के तहत समाज में वैमनस्य की खाई खोद रहे है। इस मौके पर कृष्णकांत गुप्ता, डा.विपिन गुप्ता, ओम प्रकाश आर्य, पुष्पा आर्य, आनंद आर्य, चौधरी भगत राम आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में कवयित्री कविता पाठ करते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-02 11:41:56.