हापुड़, सीमन : हापुड़ का रेलवे रोड, माल रोड कहा जाता है। माल रोड से दर्जनों पाश कालोनियां जुड़ी हंै। रेलवे रोड पर व्यापारी काम्पलैक्स, बड़े-बड़े शोरुम खुले हंै जिस कारण धन्ना सेठों का झुकाव रेलवे रोड और संबद्ध कालोनी की ओर बढ़ा है। लोग पुराने शहर से नए शहर की ओर दौड़ रहे हंै जिस कारण रेलवे रोड इलाके में मंदी के बावजूद लोगों में आवासीय व व्यापारिक जगह खरीदने की होड़ मची है।
हाल ही में शिवपुरी के निकट 18 वर्ग गज में एक दुकान एक करोड़ बीस लाख रुपए में बिकी है। यह दुकान एक बिस्कुट विक्रेता ने खरीदी है। इससे पूर्व एक छोले-भटूरे बेचने वाले ने एक करोड़ रुपए का तीन कमरे का एक छोटा सा मकान खरीदा था। बिस्कुट विक्रेता द्वारा 18 वर्ग गज की दुकान सवा करोड़ रुपए में खरीदे जाने की नगर में चर्चा का विषय बना है। लोगों ने संदेह व्यक्त किया है कि दुकान की खरीद बेच में स्टाम्प शुल्क की भारी चोरी हुई है और कालेधन का निवेश हुआ है। रेलवे रोड पर किराया मूल्य में भी भारी वृद्धि हुई है। दुकानों का किराया एक हजार रुपए के लेकर दो हजार प्रतिदिन तक है।
Originally posted 2020-02-16 11:25:02.