हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पंजाबी सभा समिति [रजि•] द्वारा निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर दिन मंगलवार दिनांक 18 जून , सुबह 10 बजे रेलवे रोड स्थित गुरुद्वारा श्री कलगीधर जी सिंह सभा (निकट नेहरू चौक) पर छबील (दूध+शरबत) प्रसादी का वितरण किया जाएगा। संजय कुमार डावर अध्यक्ष, सरजीत सिंह चावला {सचिव}, कमलदीप अरोड़ा कोषाध्यक्ष ने अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने की अपील की है। संजय डाबर ने कहा कि लोगों को एक कदम आगे आकर समाज सेवा करनी चाहिए।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586