हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा के कपड़ा व्यापारी संजय गोयल के बेटे सक्षम गोयल ने भी सीए परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। सक्षम गोयल ने शुरुआती शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल पिलखुवा, स्कूल व इंटर डीपीएस हापुड़ से तथा स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है। सक्षम गोयल के सीए परीक्षा पास करने से परिवार व मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869