जनपद हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ के लोग पूरी तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए कोरोना को पास तक नहीं फटकने दिया है।
नगर पंचायत बाबूगढ़ के चेयरमैन जगवीर सिंह बताते हैं कि बाबूगढ़ पंचायत के तीन मार्गों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क का उपयोग कर रहे हैं। पंचायत की ओर मुख्य मार्गों व गली-मौहल्लों को पूरी तरह सैनेटाइज कराया जा रहा है। जिला प्रशासन व पुलिस के सहयोग से लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।