हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर वाहन चोरों ने स्कूटी को चोरी कर लिया। मोहल्ला शुक्लान के नितिन सिंघल ने बताया कि 19 अगस्त को स्कूटी से सवार होकर अपनी पत्नी को गांव स्थित उसके घर छोड़कर आ रहा था। वापस आते समय स्कूटी चंडी मंदिर के पास बंद हो गई। स्कूटी को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दो ट्रैकों के बीच में खड़ा करके मिस्त्री को लेने चला गया था। जब दो घंटे बाद आकर देखा तो स्कूटी गायब थी जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700