सिम्भावली थाने में तैनात दरोगा सचिन राठी से सीओ तेजवीर ने जब टीयर गैसगन अपलोड करने को कहा तो दरोगा जी टैस्ट में फेल हो गए। आये दिन सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है जिस खाकी पर आम जनता की सुरक्षा का जिम्मा है वही खाकी अगर बंदूक न चला पाए तो सवाल उठना लाजमी है, जी हां मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली का है। यहां थाना सिंभावली में डीएसपी ने वर्षिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान दरोगा सचिन राठी से टियर गैस गन को अनलोड कराया गया तो दरोगा जी बगले झांकने लगे। दरोगा जी सचिन राठी से टियर गैस गन अपलोड नहीं हो सकी। हांलकि डीएसपी ने दारोगा को फटकार लगाई है। आप को बता दें कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई बवाल हो जाय तो भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस सबसे पहले टियर गैस गन का इस्तमाल करती है। अगर पुलिसकर्मियों से टियर गैस गन न चल पाय तो पुलिस उपद्रवियों को कैसे काबू करेगी। हांलकि डीएसपी साहब ने वार्षिक निरक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई, हवालात व माल खाने सहित रजिस्टरों की गहनता से जांच की। वहीं कुछ छोटी मोटी कमियों पर एसएचओ को दिशानिर्देश दिए हैं।
Originally posted 2020-02-25 12:16:05.