हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ में टीबी रोगियों की खोज के लिए सोमवार को छठे अभियान का श्री गणेश किया गया। टीबी रोग के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य के आज एक जागरुकता रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ सीएमओ डा.रेखा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मी नारे लगा रहे थे कि टीबी को भगाना है देश को बचाना है। यह अभियान 28 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर रोगियों को चिन्हित करेंगी। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की 58 टीमें लगाई गई है। एक टीम में तीन स्वास्थ्य कर्मी है। 12 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए है। चार नोडल अधिकारी व चार डिप्टी सीएमओ लगाए गए है।
सीएमओ ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर रोगियों को खोजेंगे। स्वास्थ्य परीक्षण में टीबी की पुष्टि होने पर मरीज का तत्काल इलाज शुुरु किया जाएगा। टीबी एक ऐसा संक्रामक रोग है जिसके रोगी के सम्पर्क में आने पर अन्य व्यक्ति भी ग्रसित हो जाता है। उन्होंने नागरिकों से कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्षण दिखाई पड़ते हो उसे तत्काल सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लाएं।
हापुड़ में स्वास्थ्य कर्मी रैली निकालते हुए। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-17 11:34:33.