छात्रों ने ली लौह पुरुष की जंयती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ
हापुड, सुरेश जैन(ehapurnews.com); एस.एस.वी.इण्टर कॉलेज हापुड़ में मगंलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही भारत की एकता और अखण्डता को बनाने में उनके योगदान को याद किया गया। अनिल कुमार गुप्ता प्रवक्ता ने छात्रों को बताया कि पटेल जी ने देश को 15 अगस्त 1947 की स्वतन्त्रता के अवसर पर 562 रियासतों को एक करके भारत को संघ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अदनान अहमद खान ने बताया कि हम भारत को भारत माता के नाम से पुकारते हैं और माँ का कोई विभाजन नहीं सहन कर सकता है। इसलिए ही भारत का विभाजन भी स्वीकार्य नहीं हो सकता। इसकी एकता को बनाए रखने के लिए हमें सत्यनिष्ठा और लगन से काम करना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने सम्बोधन में कहा कि आज हम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 वीं जयन्ती माना रहे हैं। इसके साथ ही भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी की पुण्यतिथि भी मना रहे हैं। यह एक संयोग ही है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को “लौह पुरुष” कहते हैं तो श्रीमती इन्दिरा गाँधी को “आयरन लेडी” के नाम से प्रसिद्ध हैं। अर्थात् दोनों ही शक्ति के प्रतीक हैं। सरदार पटेल जी की जयन्ती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ सभी छात्र छात्राओं ने भारत की एकता और अखंडता को बनाएं रखने के लिए शपथ ली। शपथ विष्णु दत्त शर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता ने दिलवाई।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996