नगर पालिका ने दिया साहुल बौथ को सफाई का ठेका 70 लाख रुपए प्रति माह में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ ने नगर में सफाई का ठेका साहुल बौथ को एक बार फिर से दे दिया है। इस ठेके में टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है और नियमों को ताक पर रख कर नगर पालिका अधिनियम की धज्जियां उड़ाई गई। कार्य के बदले नगर पालिका करीब 70 लाख रुपए हर माह साहुल बौथ कम्पनी को करेगी जो सफाई कार्य में 410 संविदा कर्मी लगाएगी। इसके अलावा संसाधन, डीजल आदि का खर्च नगर पालिका ही वहन करेगी।
साहुल बौथ कम्पनी 350 संविदा कर्मियों के माध्यम से नगर पालिका क्षेत्र में नाली सफाई, झाडू लगाना, डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन, नाला सफाई, 70 कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य मे जेसीबी लोडर, ट्रैक्टर ट्राली, टैम्पो आदि सफाई उपकरणों व हल्के वाहनों का संचालन करेगी। नगर के व्यवसायिक इलाकों में रात को 40 सफाई कर्मचारी कार्य करेंगे। सफाई कार्य में लगे वाहनों जेसीबी लोडर, ट्रैक्टर ट्राली, टैम्पो आदि के रखरखाव, धुलाई, सफाई, फोगिंग, कीटनाशक स्प्रे 28 कर्मी तथा सामुदायिक, सार्वजनिक, पिंक शौचालयों की सफाई तथा अस्थाई गौशाला की जिम्मेदारी साहुल बौथ कम्पनी को दी गई जिसके बदले नगर पालिका हापुड़ कम्पनी को प्रति माह 70 लाख रुपए देगी।
नियम के मुताबिक नगर पालिका को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए राष्ट्रीय समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर निविदा छोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए था। पता चला है कि गत दस वर्षो से साहुल बौथ को आउट सोर्सिंग के बल पर सफाई कर्मियों का ठेका दिया जाता रहा है और आगे भी इसे ही दिया जाएगा। आवश्यक यह है कि ठेकेदारों के मध्य प्रतिस्पर्धा कराते हुए निविदा आमंत्रित कर ठेका छोड़ा जाना चाहिए था। साहुल बौथ कम्पनी को गत एक दशक में पालिका द्वारा किए गए भुगतान, जीएसटी की अदायगी की जांच की जाए।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065