हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्य में अनियमितता के आरोप के बाद जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने शुक्रवार को गांव असौड़ा और मंसूरपुर में साइन बोर्ड और लाइटों का जायजा लिया। अधिकारियों ने इस दौरान साक्ष्य जुटाए और ग्रामीणों से बातचीत भी की। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य भावना बाल्मीकि, अर्जुन जाटव सिमरन चौधरी, रुचि यादव, ममता जाटव ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों में अनियमितता के आरोप लगाए थे। मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिलाधिकारी ने टीम का गठन किया जिसने जांच शुरू कर दी है।