चोरों ने बंद पड़ी कैंटीन को बनाया अपना निशाना, तीन दिन पहले गोदाम में भी हुई थी चोरी
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। तीन दिन पहले देहात क्षेत्र में एक गोदाम को निशाना बनाने के बाद चोरों ने अब एक कैंटीन में धावा बोला है। चोर ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए और उन्होंने कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष है जिन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए हैं।
अमित गोयल ने बताया कि उनकी नवीन मंडी में अमित ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। उन्होंने बताया कि हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव जरौठी रोड पर उनका गुड का गोदाम है। उनके गोदाम में धावा बोलने के बाद चोर बीती रात कैंटीन में घुस आए जहां से वह एक कलर टीवी, दो गैस सिलेंडर, एक फ्रिज, एक सिलाई मशीन, कपड़े और अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। इस कैंटीन का संचालन सत्येंद्र उर्फ सन्नी निवासी दोयमी करता है जो फिलहाल बाहर है।
नई आबादी में सत्येंद्र उर्फ सन्नी की मकान में कैंटीन है। वह पिछले दो-तीन दिन से मकान बंद कर बाहर गया हुआ है। रविवार की रात किसी समय चोर आए और ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुए जिन्होंने हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब पड़ोसियों ने टूटा हुआ दरवाजा देखा तो उनके होश उड़ गए।
अमित के अनुसार तीन दिन पहले उनके गोदाम में भी चोरों ने धावा बोला था जहां से वह एक पंखा, लोहे का सामान, इनवर्टर, बैटरी, बोर्ड, वायरिंग आदि चुराकर फरार हो गए थे। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी है।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166