महिला सहित तीन वारंटी पकड़े
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर व पिलखुवा पुलिस ने एक महिला वारन्टी सहित कुल तीन वारन्टियों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी हापुड के सोटावली का हीरा व आदर्श नगर कालोनी की बिरसा तथा पिलखुआ के न्यू सर्वोदय नगर का अमित है।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586