हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद हापुड़ की तीर्थ नगर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा की धारा के बीच तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से तीर्थ नगरी गूंज उठी। मोटर बोट पर लगे तिरंगा ने यात्रा की शोभा को बढ़ाया। करीब एक दर्जन वोट इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुई।
स्वतंत्रता दिवस पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी भी देशभक्त के रंग में रंगी हुई दिखाई दे रही है। जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को याद किया। देश को आजाद करने के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उन वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने खुशी-खुशी देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। गंगा में केवट समाज व पुलिस ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम आदि उपस्थित रहे।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700