150 वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर चौकी के पास यातायात पुलिस ने एक अभियान चलाकर 150 वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए। सभी को रिफ्लेक्टर की भूमिका के बारे में बताया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पीछे भी रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। टीआई मनु चौधरी ने कहा कि रात के समय पीछे से आ रहे वाहन चालक को आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉलियां नजर नहीं आती। ऐसे में इनके पीछे रिफ्लेक्टर होना बेहद जरूरी है जो पीछे से आ रहे वाहनों की लाइट पड़ने पर चमक उठता है और वाहन दूर से ही नजर आता है। इसके इस्तेमाल से सड़क हादसों में भी कमी आती है। टीआई मनु चौधरी ने कहा कि सभी को वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना चाहिए। इस दौरान टीएसआई धर्मेंद्र कुमार, टीएसआई ओंकार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।