हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला फूल गढ़ी में एक मकान में शार्ट सर्किट लगने से आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली जिससे घर की छत फट गई। आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा भले ही शनिवार का है लेकिन लोगों में आज भी दहशत का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि आलम अपने घर में पुराने कट्टे और बोरियों से त्रिपाल बनाने का काम करता है। दोपहर के समय घर की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस आग ने एक सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान घर में मौजूद आलम की पत्नी और बच्चे किसी तरह जान बचाने में कामयाब रहे। भयंकर आग को देखकर मोहल्ले में भगदड़ मच गई और सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे धमाका हो गया। इस दौरान छत का कुछ हिस्सा भी फट गया और दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का माल जलकर राख हो गया।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की ओर से सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं