हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने गांव बक्सर में विद्युत कर्मी के बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया है। इस दौरान चोरों ने मां की तेरहवीं भी में आए लिफाफे समेत 200 ग्राम चांदी का सामान, कागजात, कपड़े और बर्तन पर हाथ साफ किया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि गांव बक्सर निवासी दीपक कंसल पुत्र शंकरलाल गुप्ता बुलंदशहर में विद्युत विभाग में नौकरी करता है जो की 28 दिसंबर की रात को घर से किसी काम से मेरठ गया था। दीपक जब शनिवार को अपने घर पहुंचा तो दरवाजा खोलकर वह दंग रह गया। घर में रखा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी खुली हुई थी और सेफ का दरवाजा टूटा हुआ था।
दीपक के अनुसार चोरों ने घर में रखे बर्तन, कपड़े, जरूरी कागजात, एक पर्स जिसमें 200 से ढाई सौ ग्राम चांदी का सामान था उसे चुरा लिया। इसके साथ ही चोरों ने मां की तेरहवीं में आए लिफाफे पर भी हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588