हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पैट्रोलियम कन्जर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन व हिंदुस्तान पैट्रोलियम लिमिटेड के संयुक्त रुप से लायंस क्लब हापुड़ ग्रेटर के तत्वावधान में एक सामाजिक जागरुकता कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली का उद्देश्य पर्यावरण बचाओ था।
लायंसबंधुओं बृजमोहन अग्रवाल, विजय वर्मा, अनुज गोयल,मुदित बंसल,लवलीन गुप्ता,विवेक अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सुभाष शर्मा आदि ने साइकिल संभाली और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।
साइकिल रैली में कोविड-19 प्रोटोकोल का पूरा पालन किया गया और शामिल लोग कैप व टी शर्ट पहने थे जिन पर साइकिल चलाओ,पैट्रोल बचाओ के स्लोगन लिख थे।
वीडियो देखेंः
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497