अमित पर तमंचा कहां से आया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड पुलिस ने मौहल्ला गणेश पुरा के अमित को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ तो लिया परन्तु पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि अमित पर तमंचा व कारतूस कहां और कैसे पहुंचा।कारतूस किस्से खरीदा,तमंचा किस्से खरीदा और कितने का।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अमित को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी गणेश पुरा हापुड का अमित है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586