हापुड़, सीमन :श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।श्रमिक पंजीकरण कार्ड तथा प्रधानमंत्री मान धन योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का अधिकतम कल्याण तो करती है साथ ही यह श्रमिकों को सम्पूर्ण समाजिक सुरक्षा भी देती है।उक्त बातें भाजपा जिला पंचायत सदस्य कृष्णकांत सिंह हूण ने मतनौरा में आयोजित श्रमिक पंजीकरण शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही।यहाँ सिम्भावली खण्ड के पंजीकरण अधिकारी मौहम्मद राशिद की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया।इसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रधानमंत्री मान धन योजना में पंजीकरण करवाया,साथ ही 25 श्रमिकों का कार्ड के लिए फ़ार्म भरवाये गए।जिसमे 5लाख तक का इन्श्योरेन्स तथा बेटी की शादी में 55हजार रुपए की मदद।बेटी पैदा होने पर 15हजार की सहायता है।कार्यक्रम का व्यवस्था प्रबंधन सुमित मावी ने किया।इस अवसर पर वीरपाल,कपिल,मोहित,सरदार,महकार आदि लोग भी रहे।
श्रमिक पंजीकरण कराते हुए
Originally posted 2020-02-15 11:58:08.