हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित श्री बालाजी धाम के पीठाधीश्वर आचार्य यशवर्धन आचार्य ने ग्रेटर नोएडा में हाल ही में आयोजित संत समागम में श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज व अन्य संतों को हापुड़ के श्री बालाजी धाम पधारने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर हापुड़ से अर्जुन पुंडीर भी उपस्थित रहे।
14 जुलाई को बागेश्वर महाराज श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी की कथा के मध्य आयोजित संत-समागम कार्यक्रम में सभी प्रमुख संतो का आगमन रहा जिसकी अध्यक्षता श्री रविन्द्र पुरी जी महाराज (अध्यक्ष-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी ट्रस्ट) ने की एवं मंच-संयोजन किया शनिधाम वाले श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज ने किया और संतो को इस प्रकार से जोडने का विशाल बीडा उठाया। दतिया वाली बगलामुखी माता के साधक श्री श्री नवीन जी महाराज (कथा संरक्षक) ने एवं साथ रहा श्री यशवर्धनाचार्य गुरूजी (श्री बालाजी मन्दिर-हापुड) का , इस कार्यक्रम के द्वारा सनातन धर्म का झण्डा बुलन्द करते हुए सभी महान संतो ने धीरेन्द्र शास्त्री जी को सनातन के लिए छेडी गई इस मुहिम मे अपना मजबूत साथ दिया एवं भविष्य में सनातन की मजबूती के लिए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संत समागम में पहुंचे महामंडलेश्वर शिवत्रेणानंद जी महाराज ने संत समागम में कहा कि सभी साधुओं और महात्माओं की जो वेदना है उसको आज सम्पूर्ण राष्ट्र में बागेश्वर धाम के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हो, इस संकल्प को दोहराया जा रहा है। उससे आज जन-जन समाज में प्रचार प्रसार हो रहा है। आज हमारे बच्चे दूसरे संस्कारों में जा रहे हैं, उस पर रोक लगे। ऐसे आयोजन के माध्यम से ये संदेश आप तक पहुंच रहा है।