सड़क हादसे के दौरान कैंटर चालक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव लोधीपुर छपका निवासी 40 वर्षीय विनोद रविवार को कैंटर में सामान लेकर दिल्ली गया हुआ था जो सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे छपरौली क्षेत्र में सड़क किनारे कैंटर को खड़ा कर लघुशंका करने के लिए चला गया। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने विनोद को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
विनोद काफी समय से गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला रिफ्यूजी कॉलोनी स्थिति शिव चौक में परिजनों के साथ रहता था जो कि कैंटर चालक था। इस सड़क हादसे से विनोद के परिवार में कोहराम मचा है।