हापुड़, सीमन : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 20 दिसम्बर को हापुड़ में हुई हिंसा के लिए पीएफआई ने फंडिंग की थी और उसके सक्रिय सदस्यों ने लोगों को उपद्रव के लिए उकसाया था। जनपद हापुड़ में पीएफआई की सक्रियता के संकेत मिलने पर जिला पुलिस व प्रशासन के होश उड़ गए है। हापुड़ पुलिस ने पीएफआई के एक सक्रिय सदस्य नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नदीम थाना गढमुक्तेश्वर के गांव अटसैनी का रहने वाला है और पुलिस ने नदीम को हापुड़ पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 20 दिसम्बर को सीएए के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ ने नगर में जुलूस निकाला और उपद्रवियों ने जगह-जगह तोडफ़ोड़ की और पथराव किया। इस उपद्रव दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए तथा चार पुलिस कर्मी चोटिल हुए थे। हापुड़ में उपद्रव के विरोध में 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर 50-60 लोगों को चिन्हित किया था। तीन आरोपियों रईस कोटला युसूफ, हाकमीन मजीदपुरा, सलमान रफीक नगर को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों को फंडिंग करने वाला पीएफआई संगठन के सदस्य जनपद हापुड़ में भी सक्रिय हैं। पुलिस ने नदीम को पुरानी चुंगी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस, नदीम व परिवारजनों तथा निकट के लोगों के बैंक खातों को खंगाल रही है। इस सिलसिले में जो भी दोषी होगा बच नहीं पाएगा और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि नदीम 20 दिसम्बर को हापुड़ में हुए उपद्रव में अपने साथियों के साथ शामिल था और लोगों को सीएए के विरोध में उकसाया था।
हापुड़ पुलिस की धर पकड़ से आरोपियों में खलबली मची है और वे इधर-उधर भागे फिर रहे है।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ा गया पीएफआई का सदस्य। (छाया:सीमन)
Originally posted 2020-02-03 12:13:34.