हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आदित्य वर्ल्ड सिटी टावर में काम करने वाली नोएडा के गांव चौड़ा निवासी 21 वर्षीय आरोही उर्फ रागिनी का शव मुरादनगर के हिंडन नदी पुल के पास मिला है। मुरादनगर पुलिस ने मृतका की बहन मंजूषा की तहरीर के आधार पर रियल एस्टेट कारोबारी बंटी सिंह, उसकी पत्नी राखी राखी के भाई अमित यादव समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
तीन अगस्त को रागिनी का शव हिंडन नदी पुल के पास मिला। शव की कनपटी और सीने पर गोली के निशान थे। बताया जा रहा है कि युवती की हत्या की गई है। मृतका की बहन मंजूर शाह के अनुसार रागिनी हापुड़ में स्थित रियल स्टेट कंपनी आदित्य वर्ल्ड सिटी टावर में बंटी के साथ काम करती थी जो कि बुधवार की रात करीब 11:45 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि साइट पर राखी आई है और राखी का भाई अमित जाटव उसे लेने आया है। इसके बाद वह कार में बैठकर अमित जाटव के साथ चली गई। सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को रागिनी की हत्या की जानकारी हासिल हुई। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुरादनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065