हापुड़, सीमन: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना, वकीलों व न्यायिक परिसर की सुरक्षा आदि की मांग को लेकर शुक्रवार को हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे।
हाई कोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने आह्नान किया था कि शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण उक्त मांगों के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहकर आज मेरठ में आयोजित संघर्ष समिति की बैठक में शामिल होने हेतु चले गए।
Originally posted 2020-02-14 12:31:36.