नायक सूबेदार विवेक हुए सम्मानित
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता नायक सूबेदार विवेक कुमार को स्टेशन मुख्यालय बाबूगढ द्वारा किया गया सम्मानित बाबूगढ केट स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर संजीव भल्ला द्वारा थाईलेन्ड में आयोजित 16 वी वर्ड ड्रगैन बोट चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक विजेता नायब सूबेदार विवेक कुमार को प्रतिक चिन्ह व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमांडर ब्रिगेडियर संजीव भल्ला द्वारा अवगत कराया गया कि नायब सूबेदार विवेक कुमार 10 वर्ष की उम्र में फौज की बच्चा पार्टी में चयनित हुए तथा तब से राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेलकर पदक प्राप्त करते रहे है। थाईलेन्ड में आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर नायब सूबेदार ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ ही भारतीय सेना का नाम रोशन किया है। हमे उन्ह पर गर्व है। बाबूगढ केट परिवार विवेक कुमार को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। इस अवसर पर कर्नल संजीव, कर्नल संदीप, कर्नल हरेन्द्र, कर्नल कपिल, ले० कर्नल बाबू ले० कर्नल जतिन मेजर विष्णु मेजर तरण, मेजर डामले, केप्टन एकनाथ, ले० कर्नल विवेक कुमार, वारंट आफिसर मनवीर सिंह (अप्रा० ). कैप्टन राजेश (अ0प्रा0), सूबेदार रतनपाल सिंह, चमन सिंह, चन्द्रवीर, किरणपाल, कप्टेन गोपीचन्द, हवलदार शाहीद, अजब सिंह, आदि उपस्थित रहे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950