पौधों की श्रृंखला से गंगा को हरी चुनरी ओढ़ाने व स्वच्छता का संकल्प
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को पूर्व सैनिकों की संस्था अतुल्य गंगा ट्रस्ट द्वारा गांव वनखंडा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया। कार्य के मुख्य अतिथि पूर्व सैन्य अधिकारी और वन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतुल्य गंगा ट्रस्ट के संस्थापक गोपाल शर्मा ने उपस्थित कैडेट और ग्रामीणों को पर्यावरण व गंगा की स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हापुड़ मुकेश चंद्रकांड पाल द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण की चिंता करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनमें संरक्षण की चिंता करने का आग्रह भी किया।
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों की संस्था द्वारा भविष्य की पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देने के लिए पौधारोपण किया गया और अन्य लोगों से भी पौधों लगाने की अपील की। इसी के साथ उनकी देखभाल का जिम्मा संभालने का आग्रह किया।
इस अवसर पर पीपल, जामुन, बरगद, नीम, बालमखीरा आदि के पौधे लगाए। इस दौरान पूर्व वायु सेना अधिकारी व जिला उपाध्यक्ष जिला सैनिक बंधु हापुड़ मनवीर सिंह, कर्नल रतन वीर सिंह, पूर्व कर्नल हेम लोहमी, सूबेदार मेजर नारायण, राजेश यादव, राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र, समाजसेवी सुशील, अमित चौधरी, रोहित, शगुन त्यागी, मनीष, सुरेंद्र, नवीन आदि उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586