विकास हेतु निर्माण कार्य में गुणवत्ता जरूरी






Share

हापुड़ सीमन: जिलाधिकारी अदिति सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद हापुड़ में संचालित विकास कार्यक्रमों एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि विकास के निर्माण कार्य में गुणवत्ता जरूरी है।निर्माण से जुड़ी कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्य में गुणवत्ता युक्त सामग्री उपयोग करने के साथ ही कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आशाओं के भुगतान की स्थिति, बच्चों के टीकाकरण एवं एंबुलेंस सेवा की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि आशाओं का भुगतान कर दिया गया है तथा 108 एंबुलेंस सेवा का समय 15 मिनट एवं 102 का समय 20 मिनट निर्धारित है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जल्द से जल्द भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थी किसी भी दशा में लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिये। उन्होंने समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं में छूटे पात्र लाभार्थियों को सम्मिलित करने हेतु निर्देश दिए तथा योजनाओं की नियमित रूप से समीक्षा भी करें। उन्होंने छात्रवृत्ति को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि छात्र-छात्राओं के फार्मो का सत्यापन करके सही सूची उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि हवाओं व कागजों पर विकास कार्य न करके धरातल स्तर पर कार्य किया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि राशन डीलरों को जो भी राशन वितरित किया जाता है उसकी निरंतर समीक्षा की जाए तथा राशन डीलरों द्वारा खाद्य वितरण पूर्ण रूप से किया जा रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उनके द्वारा जिन स्कूलों में जो भी कार्य करवाए जाने हैं उनकी कार्य योजना बनाकर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दी जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में यूनिफार्म व पुस्तकों का वितरण कार्य शत-प्रतिशत करा दिया गया है। जिला गन्ना अधिकारी को किसानों के भुगतान को पूर्ण कराने के निर्देश दिए साथ ही उनके द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने पौधारोपण के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने पर नाराजगी व्यक्त की। जनपद हापुड़ में धान व मक्का की खरीद न होने के कारण जिलाधिकारी ने खाद्य विपणन अधिकारी को आगामी वित्तीय वर्ष से धान व मक्का के लक्ष्य को हटाने के लिए शासन को पत्र लिखने हेतु निर्देशित किया। नेडा विभाग द्वारा सोलर लाइटें लगाने के लिए शासन से जो लक्ष्य दिया गया है उसके लिए नेडा विभाग स्वयं ग्रामों का सर्वे करते हुए लाइट लगाना सुनिश्चित करेगा। एक्शन विद्युत को ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति सही कराने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 50 लाख से अधिक लागत के लागत के जो भी निर्माण कार्य निर्माण संस्थाओं द्वारा किए जा रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूर्ण कराकर संबंधित विभागों को सौंप दिया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि जनपद में समस्त ब्लॉक, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, नगर पालिकाएं व स्वास्थ्य विभाग आगामी माह में युद्ध स्तर पर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। कन्या सुमंगला योजना को गतिमान करने में सभी संबंधित विभाग सहयोग करें साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक बालिकाओं के फॉर्म भरे जाएं जिससे लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने आगामी 21 फरवरी 2020 को महाशिवरात्रि के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही कहीं पर भी साफ-सफाई, विद्युत पानी इत्यादि को लेकर समस्या उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में विकास कार्य से संबंधित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

डीएम बैठक करते हुए।( छायाःसीमन)

Originally posted 2020-02-06 12:37:33.

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    सत्संग मानव जीवन को बदल देता है

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: आर्य समाज हापुड़ में चल रहे ऋषि बोधोत्सव पर्व पर आर्य बंधुओं को सम्बोधित करते हुए आर्य विद्वान ने कहा कि सत्संग मनुष्य के जीवन को बदल देता है। सत्संग उसे कहते है जहां सत्य पर विचार व्यक्त किए जाते है। केवल गाने-बजाने का नाम सत्संग नहीं है। श्रेष्ठ लोगों के सम्पर्क में रहना सद् ग्रंथों को अध्ययन करना ही सत्संग है। अच्छी संगति मनुष्य को भवसागर से पार करा देती है। इसलिए मानव को प्रतिदिन सत्संग करना चाहिए। इस अवसर पर अनिल आर्य बंधु उपस्थित थे। Related posts: सेवा पखवाड़ा के तहत महिलाएं भी आगे आई और चलाया स्वच्छता अभियान 19 साल पहले लापता हुए बेटे को लाने के लिए जनपद निवासी महिला ने शाहबाद में डाला डेरा सड़क हादसे के दौरान 7 वर्षीय बालक की मौत Originally posted 2020-02-20 11:45:24.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!