हापुड़, सीमन : हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत ईदगाह रोड पर एक सम्प्रदाय के दो पक्षों के मध्य कल अपराह्न हुए सशस्त्र संघर्ष के सिलसिले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपार्ट दर्ज की है।
एक पक्ष के जावेद खान मेवाती ने फुरकान, झम्मू-लम्बे व वसीम के विरुद्ध जबकि दूसरे पक्ष के उस्मान ने सलाउद्दीन, इकराम, निजाम, जाकिर के विरुद्ध घर में घुस कर मारपीट करने, हत्या के प्रयास, धमकी देने आदि संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मामूली बात को लेकर कल अपराह्न दो पक्षों में सशस्त्र संघर्ष हो गया था जिसमें दो लोग घायल हुए। संघर्ष के दौरान ईट,पत्थर व तमंचों का खुलकर प्रयोग हुआ।
Originally posted 2020-02-07 11:50:51.