पिलखुवा: ट्रैक्टर की चपेट में आकर डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव जादेपुर में सोमवार को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। साथ ही साथ जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को गांव जादेपुर से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था। इसी बीच एक डेढ़ वर्षीय बालक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT

error: Content is protected !!