भाजपा नेता के प्लाईवुड ठिकाने पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई
भाजपा नेता के प्लाईवुड ठिकाने पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के नेता तथा टिम्बर व्यवसायी मनीष कुमार मक्खन, विभोर गोयल, अंशुल कंसल के तीन बड़े ठिकानों जिनमें से दो हापुड़ में तथा एक सिम्भावली में है, पर शुक्रवार की अपराह्न जीएसटी की रेड हुई। इस रेड का नेतृत्व डिप्टी कमीश्नर बी के दीपांकर कर रहे थे। इस टीम में जीएसटी विभाग के 50 अधिकारी शामिल है जो लग्जरी वाहनों में सवार होकर पहुंचे। करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़े जाने की आशंका बताई जा रही है। जीएसटी टीम ने भाजपा नेता के ठिकाने पर रेड मारते ही दस्तावेज, लैपटाप आदि कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग को आनलाइन परीक्षण के दौरान स्टाम हिल प्लाईवुड लिमिटेड तथा शिव शक्ति प्लाईवुड और सिम्भावली में स्थित ब्रांच में एक करोड़ 8 लाख रुपए की इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेरा फेरी की जानकारी मिली थी। शीर्ष अधिकारियों द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर डिप्टी कमीश्नर बीके दीपांकर के नेतृत्व में 50 सदस्यों की टीम ने शुक्रवार की अपराह्न हापुड़ में दो प्लाईवुड तथा एक सिम्भावली में प्लाईवुड ठिकाने पर रेड की है। रेड के दौरान यह तथ्य भी सामने आया है कि बड़े पैमाने पर खरीद-बेच को छिपाया गया है। तथा बोगस बिलों के आधार पर करोड़ों रुपए का आईटीसी क्लैम किया गया है। जीएसटी की टीम प्लाईवुड के तीनों ठिकानों पर दस्तावेजों, तथा लैपटाप आदि को कब्जे में लेकर गहनता के जांच कर रही है। यह कर चोरी कई करोड़…
दो वाहन चोरों से चार बाइक व हथियार मिले
दो वाहन चोरों से चार बाइक व हथियार मिले हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक, एक तमंचा व कारतूस तथा एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोरों को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार हापुड़ कोतवाली पुलिस मेरठ रोड पर स्थित फ्लाई ओवर के नीचे गश्त कर रही थी कि दो संदिग्ध बदमाशों को मेरठ फाटक के निकट से दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश वाहन चोर निकले। पुलिस ने बदमाशों की पहचान थाना खरखौदा के गांव लालपुर का सुधीर कुमार व गांव टयाला का जितेंद्र उर्फ टिम्पल बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशान देही पर चार बाइक, एक तमंचा, एक कारतूस व एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर है। जो हापुड़ व एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करते थे और नम्बर प्लेट बदल कर भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। HERO: आधार कार्ड लाएं बाइक घर ले जाएं OFFER: 9289923209*
Read moreभाजपा के एक बड़े नेता के ठिकाने पर जीएसटी की रेड
भाजपा के एक बड़े नेता के ठिकाने पर जीएसटी की रेड हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी जनपद हापुड़ के एक नेता व व्यापारी नेता तथा टिम्बर व्यवसायी मनीष कुमार मक्खन के ठिकाने पर शुक्रवार की अपराह्न जीएसटी की रेड हुई। इस रेड का नेतृत्व डिप्टी कमीश्नर बी के दीपांकर अगुवाई कर रहे थे। करोड़ों रुपए की कर चोरी पकड़े जाने की आशंका बताई जा रही है। जीएसटी टीम ने भाजपा नेता के ठिकाने पर रेड मारते ही दस्तावेज, लैपटाप आदि कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। ये भी पढ़ेः- भाजपा नेता के प्लाईवुड ठिकाने पर करोड़ों रुपए की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई https://ehapurnews.com/gst-theft-worth-crores-caught-at-bjp-leaders-plywood-hideout/ किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
जनपद हापुड़ में उपजिलाधिकारियों के तबादले, जाने किसे कहां मिली तैनाती
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने शुक्रवार को जनपद में तैनात उपजिलाधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए। बता दें कि धौलाना के उपजिलाधिकारी विवेक कुमार यादव को उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर बनाया गया है। साथ ही विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। गढ़मुक्तेश्वर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह को डिप्टी कलेक्टर हापुड़ बनाया गया है। हापुड़ सदर उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह को उपजिलाधिकारी धौलाना बनाया गया है। इसी के साथ डिप्टी कलेक्टर हापुड़ सुनीता सिंह को हापुड़ की उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
Read moreअधिकारियों की मिलीभगत से हो रही ओवरलोडिंग?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में एआरटीओ विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की लापरवाही भी सामने आ रही है। यह लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। बता दें कि यह ताजी तस्वीर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड की है जहां गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक कैमरे में कैद हो गया। बता दें कि लगातार ओवरलोडेड वाहनों से हादसे हो रहे हैं। कभी यह ओवर लोडेड वाहन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाते हैं तो कभी फ्लाईओवर से छू जाते हैं। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों के साथ-साथ ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
Read moreदो वर्षीय निकुंज की तालाब में गिरकर मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में एक परिवार में उस समय मातम छा गया जब दो वर्षीय निकुंज घर के पास खेलता हुआ तालाब में गिर गया और उसकी मौत हो गई। निकुंज का जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने तालाब में उसकी खोज की जहां बालक का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। गांव शेखपुर निवासी प्रशांत शर्मा के घर के पास एक तालाब है जिनका दो वर्षीय बेटा निकुंज घर के बाहर खेल रहा था और वह खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया जिसमें गिरकर उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मचा है। बच्चे की मां नीतू शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में इस दौरान मातम छा गया। BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225